मानसून सत्र से पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक! जानिये, कितने घंटे चलेगा सत्र

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 16 जुलाई को सर्वदलीय बैठक में सभी दलों से सदन में शांति और गरिमा को बनाए रखने का आह्वान किया।

140

संसद के मानसून सत्र के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले 17 जुलाई को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक आहूत की है। माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रह सकते हैं। मानसून सत्र की अवधि 18 जुलाई से 12 अगस्त तक है। सरकार की ओर से इस मानसून सत्र को लेकर विपक्षी दलों के साथ चर्चा की जाएगी।

इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 16 जुलाई को सर्वदलीय बैठक में सभी दलों से सदन में शांति और गरिमा को बनाए रखने का आह्वान किया था। बैठक में जानकारी दी गई थी कि संसद के कामकाज की सूची के अनुसार सदनों में 14 लंबित विधेयक और 24 नए विधेयक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-लोकमान्य तिलक गुवाहाटी एक्सप्रेस के यात्री ध्यान दें, इस स्टेशन तक हुआ विस्तार

लोकसभा अध्यक्ष ने दी थी जानकारी

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने सदस्यों को जानकारी दी थी कि सत्र के दौरान 18 बैठक होंगी और कुल 108 घंटे का समय होगा। इसमें करीब 62 घंटे सरकारी कामकाज होंगे। बचा हुआ समय प्रश्नकाल, शून्यकाल और गैर-सरकारी कामकाज के लिए आवंटित होंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.