शासन ने 16 जुलाई की रात 10 आईपीएस और 5 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। इसमें दो आईपीएस को प्रतीक्षारत सूची में डाला गया है, जबकि कन्नौज और चित्रकूट के डीएम के बदले गए हैं।
शासन ने कन्नौज के जिलाधिकारी को हटा दिया है। उनकी जगह पर चित्रकूट के जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला को कन्नौज का नया डीएम बनाया गया है। जबकि चित्रकूट के डीएम के पद पर नगर आयुक्त नगर निगम बरेली के अभिषेक आनंद को भेजा गया है।
लोक सेवा आयोग प्रयागराज के सचिव पद पर तैनात जगदीश को आबकारी विभाग में विशेष सचिव के पद पर नियुक्ति हुई है। आयुक्त एवं अपर निबंधक (प्रशासन) सहकारिता खेमपाल सिंह को सचिव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पद पर भेजा गया है। सचिव आबकारी निधि गुप्ता वत्स को बरेली के नगर आयुक्त पद पर तैनाती दी गई है।
10 आईपीएस के तबादले
-पांच आईएएस के साथ 10 आईपीएस के भी तबादले हुए हैं। कन्नौज के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्ताव को हटाते हुए उन्हें प्रतीक्षा की सूची में डाल दिया गया है। कन्नौज जिले के डीएम और एसपी दोनों ही बदले गए हैं। इसकी वजह जनपद में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की तीन बार कोशिश हुई, जिसमें अभी तक किसी एक की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इसी को लेकर शासन ने सख्त रवैया अपनाया है। इसी के तहत कुंवर अनुपम सिंह को पुलिस अधीक्षक सतर्कता के पद स्थानांतरण करते हुए पुलिस अधीक्षक कन्नौज के बनाया गया है।
-इसके अलावा आईपीएस बीके मौर्य को पुलिस महानिदेशक लाजिस्टिक लखनऊ में नवीन तैनाती दी गई है। अनुपम कुलश्रेष्ठ को लखनऊ अपर पुलिस महानिदेशक यातायात सुरक्षा बनाया गया है। उन्हें भारत सरकार से प्रतिनियुक्ति से वापस लाया गया है। मोहित अग्रवाल को अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं लखनऊ में तैनाती मिली है।
-इसी तरह भजनी राम मीना को लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक रूल्स एवं मैनुअल बनाया गया है। इससे पहले वह पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज में थे। शफीक अहमद का पुलिस अधीक्षक पीटीसी सीतापुर से तबादला कर प्रतीक्षारत की श्रेणी में भेजा गया है। राधेमोहन भारद्वाज को पुलिस अधीक्षक पीटीएस जालौन से सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा में नयी तैनाती दी है।
यह भी पढ़ें-मोदी-शाह पर की थी अपमानजनक टिप्पणी, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिखाई ऐसी सख्ती
-इनके अलावा हिमांशु कुमार को सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा से सेनानायक 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद और शालिनी को सेनानायक 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद से हटाकर सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद बनाकर भेजा गया है।
Join Our WhatsApp Community