बॉलिवुड पर संसद में बमचक! जया ने साधा कंगना, किशन पर निशाना

177

नई दिल्ली। मुंबई के एसएसआर केस से निकला कगंना रानौत का विवाद अब देश की संसद में पहुंच गया है। इस मुद्दे पर दो दिन से संग्राम मचा हुआ है। मॉनसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने इसी मुद्दे को राज्यसभा में उठाकर कंगना को आईना दिखाने की कोशिश की। उन्होंने कंगना पर बॉलीवुड को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस इंडस्ट्री में लोगों ने नाम कमाया, उसी को वे अब गटर बता रहे हैं। इनसे पहले भाजपा सांसद रवि किशन ने सोमवार को बॉलीवुड- ड्रग्स कनेक्शन को लेकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स पैठ बना चुका है।
जया बच्चन ने क्या कहा?
समाजवादी पाार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम ने बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कंगना रनौत का नाम लिए बिना कहा कि बॉलीवुड में नाम कमानेवाले लोग ही अब इसे गटर बता रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत मामले में कंगना ने जून महीने से ही बार-बार बयान दे रही है। इसी क्रम में उन्होंने पिछले 26 अगस्त को ट्विटर पर बॉलीवुड को गटर कह दिया था। जया बच्चन ने इस मामले में सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि सरकार इन लोगों को इस तरह की भाषा का उपयोग करने से रोकेगी, क्योंकि सिर्फ चंद लोगों की वजह से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को बदनाम नहीं किया जा सकता।
कंगना के साथ ही उन्होंने भाजपा सांसद रवि किशन की भी आलोचना की। उन्होंने बिना उनका नाम लिए कहा कि मुझे शर्म आती है कि कल एक लोकसभा में हमारे एक सदस्य ने भी बॉलीवुड के खिलाफ बात कही। उन्होंने कहा कि वो खुद भी इसी इंडस्ट्री से हैं। ऐसे लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद कर रहे हैं।
रवि किशन ने बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन होने की कही थी बात
भाजपा सांसद रवि किशन ने सोमवार को बॉलीवुड-ड्रग्स कनेक्शन पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि हमारे फिल्म उद्योग में ड्रग्स की पैठ हो चुकी है। उन्होंने यह भी कहा था कि देश में चीन और पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी हो रही है। इससे देश की युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है।
महानायक नहीं महानालायक
कंगना-शिवसेना विवाद में बॉलीवुड के महानायक कहे जानेवाले अमिताभ बच्चन ने कोई बयान नहीं दिया है। इस वजह से वे लोगों के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर उनका महानायक नहीं महानालायक और बॉलीवुड का मनमोहन सिंह कहकर उनका मजाक उड़ाया जा रहा है।
कंगना ने जया के भाषण के साथ ट्वीट किया
‘जया जी क्या ये बात आप तब कह पातीं, जब मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को पीटा जाता, ड्रग्स दी जाती और युवावस्था में शोषण होता? क्या ये बात आप तब कह पातीं, यदि अभिषेक ने लगातार हैरेसमेंट की बात की होती और आप उन्हें एक दिन लटका पातीं? हमारे साथ सहानुभूति रखिए।’
आज इंडस्ट्री को बचाने की जरूरत हैः रवि किशन ने किया ट्वीट
जया बच्चन के बयान पर रवि किशन ने मंगलवार को कहा, मुझे उम्मीद थी कि जयाजी मेरा समर्थन करती थी। इंडस्ट्री में सभी ड्रग्स नहीं लेते, लेकिन जो लोग लेते हैं, वे दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री को खत्म करने की योजना का हिस्सा हैं। जब मैंने और जयाजी फिल्म इंडस्ट्री को ज्वाइन किया था तब हालात ऐसे नहीं थे, लेकिन आज इंडस्ट्री को बचाने की जरूरत है।
बड़े और गंभीर मामलों के हाशिये पर जाने का डर
जया बच्चन के इस बड़े हमले के बाद संसद में अगले कुछ दिनों में और भी सांसदों के बयान आ सकते हैं। हो सकता है कि जिस तरह महाराष्ट्र में कंगना- शिवसेना विवाद ने जोर पकड़ लिया है और कोरोना जैसी महामारी को भी इस विवाद के चलते गंभीरता से लेने की जरुरत नहीं समझी जा रही है, उसी तरह वहां भी कोरोना, भारत-चीन सीमा तनाव जैसे अहम मुद्दे हाशिये पर चले जाएं। अगर ऐसा होता है तो यह बहुत ही शर्मनाक बात होगी। क्योंकि अन्य बड़े और गंभीर मुद्दों पर चर्चा करना बहुत जरुरी और समय की मांग है ताकि जहां लोगों की जिंदगियों को बचाने की दिशा में कोई सकारात्मक और बड़ा कदम उठाया जा सके, वहीं हमारी सरहदों को सुरक्षित रखने के लिए भी बड़ी पहल की जा सके।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.