आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की युवा तरूणायी ने भी देश के लिए कुछ कर गुजरने का संकल्प लिया है। अपने स्थापना काल से ही विद्यार्थी परिषद छात्र शक्ति, राष्ट्र शक्ति के नारे के साथ राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ काम कर रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के माध्यम से राष्ट्र पुनर्निर्माण हेतु अपना पूरा समय लगाकर काम करने के लिए बड़ी संख्या में युवा आगे आ रहे हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में छात्राएं भी पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में काम करने के लिए आगे आ रही हैं। ये छात्राएं भी अपना पूरा समय घर से दूर रहकर संगठन के लिए पूरा समय देंगी। उत्तर प्रदेश में एबीवीपी ने इस बार 174 पूर्णकालिक विस्तारक निकाले हैं। इसमें 24 छात्राएं हैं, जो पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करेंगी। सर्वाधिक सात छात्राएं काशी प्रांत से हैं। वहीं छात्राओं में सर्वाधिक 43 पूर्णकालिक विस्तारक अवध प्रान्त ने निकाले हैं।
अवध प्रान्त के संगठन मंत्री ने दी जानकारी
अवध प्रान्त के संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव ने बताया कि अंशुल श्रीवास्तव ने बताया कि अवध प्रांत से सर्वाधिक 43 विद्यार्थी पूर्णकालिक विस्तारक के रूप में निकले हैं। वहीं छात्राओं में रायबरेली से अंजलि विश्वकर्मा, सीतापुर से वैष्णवी सिंह, लखनऊ से प्रियंका ठाकुर, तूलिका श्रीवास्तव, विदिशा सिंह तथा मुस्कान उपाध्याय हैं। इसके अलावा काशी प्रांत से 28, गोरक्ष प्रांत से 35, कानपुर से 24, ब्रज प्रान्त में 21 तथा मेरठ प्रांत से 23 छात्र पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में निकले हैं।
यह भी पढ़ें-इंडिगो की शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, ये है कारण
संगठन मंत्री बोध गया रवाना
अंशुल श्रीवास्तव ने बताया कि परिषद के नवीन विस्तारकों का पूर्ण कालिक वर्ग बोध गया बिहार में लगा है। प्रान्त के सभी नवीन विस्तारकों को लेकर अवध प्रान्त के प्रान्त संगठन मंत्री ट्रेन से बोध गया के लिए रवाना हो गये हैं।