प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 200 करोड़ वैक्सीन लगाने के आंकड़े को पार करने और कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए राष्ट्र को बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने 17 जुलाई को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के ट्वीट को रिट्वीट कर कहा कि भारत ने फिर से इतिहास रच दिया। वैक्सीन की 200 करोड़ खुराक का विशेष आंकड़ा पार करने पर सभी भारतीयों को बधाई। उन्होंने कहा कि भारत के टीकाकरण अभियान को पैमाने और गति में अद्वितीय बनाने में योगदान देने वालों पर हमें गर्व है। इसने कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत किया है।
बधाई हो भारत!
सबके प्रयास से आज देश ने 200 करोड़ वैक्सीन लगाने का आँकड़ा पार कर लिया है।
India has scripted history under PM @NarendraModi Ji's visionary leadership.
This extraordinary achievement will be etched in the history! #200CroreVaccinations pic.twitter.com/wem0ZWVa0G
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) July 17, 2022
यह भी पढ़ें-इंडिगो की शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, ये है कारण
प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सीन के पूरे रोलआउट के दौरान, भारत के लोगों ने विज्ञान में उल्लेखनीय विश्वास दिखाया है। हमारे डॉक्टरों, नर्सों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, वैज्ञानिकों, इनोवेटर्स और उद्यमियों ने एक सुरक्षित ग्रह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे उनकी भावना और दृढ़ संकल्प की सराहना करते हैं।
Join Our WhatsApp Community