पुलिस अधीक्षक यातायात मुरादाबाद अशोक कुमार ने बताया कि मुरादाबाद में ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर 18 जुलाई से ऑटो, विक्रम , ई-रिक्शा का संचालन अब रूट डायवर्जन प्लान के अनुसार सख्ती से लागू होगा।
एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार ने विस्तार से बताया कि फव्वारा चौक से हनुमान मूर्ति चौराहा (रामपुर रोड) के बीच आने वाले ऑटो, ई-रिक्शा, विक्रम का संचालन पूर्णतया बन्द रहेगा। इसी तरह बिजनौर-कांठ रोड की तरफ से नगर क्षेत्र में आने वाले ऑटो, ई-रिक्शा, विक्रम को कांठ रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाई गई अस्थायी पार्किंग पर रोका जाएगा।
एसपी ट्रैफिक ने आगे बताया कि दिल्ली नेशनल हाइवे 24 पर पाकवाड़ा की ओर से नगर क्षेत्र में आने वाले ऑटो, ई-रिक्शा, विक्रम को सर्किट हाउस के पीछे सेंट मेरी स्कूल के पास बनाई गई अस्थायी पार्किंग स्थल पर रोका जाएगा। वहीं कटघर क्षेत्र में पीतल नगरी से आगे रामपुर दोराहे की ओर जाने वाले ऑटो, ई-रिक्शा, विक्रम को गुलाब बॉडी के पास बनी अस्थायी पार्किंग स्थल पर रोका जाएगा ।
एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार ने कहा कि कांवडियों की संख्या अधिक होने पर ऑटो, ई-रिक्शा, विक्रम को प्रेम वण्डरलैंड फ्लाई ओवर और रामगंगा पुल के ऊपर संचालन की अनुमति किसी दशा में नही दी जाएगी।
भारी वाहनों हेतु पार्किंग स्थल :
बिजनौर- कांठ रोड की तरफ से डायवर्जन बिन्दु के उपरान्त नगर क्षेत्र में आने वाले भारी वाहन जैसे ट्रक, ट्रेक्टर ट्रॉली चौधरी दून ढाबा कांठ में पार्क किये जाएंगें, बिजनौर कांठ रोड की तरफ से डायवर्जन बिन्दु के उपरान्त नगर क्षेत्र में आने वाली बसें ग्राम भटावली फोटॉन हॉस्पिटल के साथ लगे पार्किंग स्थल पर पार्क की जाएंगी, दिल्ली नेशनल हाइवे 24 पर दिल्ली-अमरोहा की ओर से डायवर्जन बिन्दु के उपरान्त नगर क्षेत्र में प्रवेश करने वाले यात्री वाहन (बसें/प्राइवेट बसें) एवं ट्रैक्ट्रर ट्राली सर्किट हाउस के पीछे सेंट मेरी स्कूल के पास बनाई गई स्थायी पार्किंग स्थल पर पार्क की जाएंगी ।
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्रः एकनाथ शिंदे सरकार ने अजीत पवार को ऐसे दिया जोर का झटका
पुलिस अधीक्षक यातायात ने बताया कि नेशनल हाइवे 24 पर दिल्ली-अमरोहा की ओर से डायवर्जन बिन्दु के उपरान्त नगर क्षेत्र में प्रवेश करने वाले भारी वाहन जैसे-ट्रक आदि हर्बल पार्क रोड की ओर मोड़कर पार्क किये जाएंगें, बरेली-रामपुर की ओर से डायवर्जन बिन्दु के उपरान्त प्रवेश करने वाले यात्री वाहन जैसे बसें, प्राईवेट बसें प्रेंम वंडर लैंड फ्लाईओवर से पहले बायी ओर बनाये गये अस्थायी बस स्टैण्ड में पार्क किये जाएंगे, बरेली-रामपुर रोड पर जीरो प्वांइट दलपतपुर से भारी वाहनों जैसे ट्रक, ट्रैक्टर को नगर क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नही दी जायेगी। इन्हें जीरो प्वाइट से ओल्ड टोल प्लाजा होते हुए कुन्दरकी की ओर डायवर्ट किया जाएगा ।
Join Our WhatsApp Community