फतेहाबाद में चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में सत्र 2022-23 से कला संकाय की छात्राएं अन्य विषयों जैसे कि इतिहास, राजनीति विज्ञान व अर्थशास्त्र इत्यादि के साथ कम्प्यूटर साइंस भी पढ़ सकेंगी। इससे छात्राओं के लिए भविष्य में अनेक रास्ते खुल जाएंगे, जिसमें उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के साथ रोजगार के कई अवसर भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-बुलेट ट्रेन के ड्राइवरों को कैसे दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण? एनएचएसआरसीएल ने बताया
इस सत्र से कला संकाय की छात्राएं महाविद्यालय में कम्प्यूटर साइंस विषय लेकर अपने भविष्य में अनेक संभावनाएं तलाश सकती हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष विश्वविद्यालय द्वारा कंप्यूटर साइंस का नया पाठ्यक्रम लागू किया गया है, जिसमें पाइथन लैंग्वेज, ऐप डेवलपमेंट व एंड्राइड प्रोग्रामिंग और अन्य महत्वपूर्ण चीजें शामिल की गई है। इससे पहले छात्राओं को कंप्यूटर साइंस विषय को पढऩे के लिए नॉन मेडिकल संकाय में प्रवेश लेना अनिवार्य था। पहले छात्राएं नॉन मेडिकल विद कंप्यूटर साइंस में मैथ और फिजिक्स सब्जेक्ट के साथ कंप्यूटर साइंस पढ़ सकती थी, लेकिन अब छात्राएं कला संकाय में भी कंप्यूटर साइंस पढ़ सकेंगी। जो छात्राएं कला संकाय में कंप्यूटर साइंस पढ़ेंगी, उनका पाठ्यक्रम नॉन मेडिकल के पाठ्यक्रम के समान रहेगा।