पिछले 7 दिनों से श्री हनुमान भगवान जी की मूर्ति कुछ शरारती तत्वों द्वारा खंडित करने पर जिला कठुआ की महानपुर तहसील के अंत्रगत पड़ते गांव पलक के शिव मंदिर में ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन जारी है। स्थानीय लोगों ने 17 जुलाई को मंदिर परिसर पर रामायण पाठ शुरू किया और उसके अगले दिन भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।
गांव पलक के शिव मंदिर में श्री हनुमान भगवान जी के जयघोष के साथ श्री हनुमान चालीसा पाठ शुरू किया गया, जोकि शाम तक चला। इस मौके पर भगवान हनुमान की आरती का आयोजन भी किया गया।
शरारती तत्वों को दंडित करने की मांग
वहीं शरारती तत्वों को ना पकड़े जाने को लेकर ग्रामीणों का रोष प्रदर्शन जारी रहा। ग्रामीण लगातार मांग कर रहे हैं कि जिन लोगों ने भगवान हनुमान की मूर्ति खंडित की है, उनको जल्द से जल्द पकड़ा जाए ताकि ऐसी घटना भविष्य में न हो और इलाके में आपसी भाईचारा बना रहे। लेकिन सात दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने किसी को भी हिरासत में नहीं लिया है जिसे लेकर स्थानीय लोगों का रोष जारी है।
यह भी पढ़ें-भोपाल नगर निगम चुनाव 2022: 38 वार्डों में भाजपा, 19 में कांग्रेस प्रत्याशी आगे
रामायण पाठ के बाद भंडारे का आयोजन
इस मौके पर सरपंच ने बताया कि शिव मंदिर परिसर में 17 जुलाई को रामायण पाठ रखा गया, जो कि अगले दिन 18 जुलाई को भंडारे के आयोजन के साथ संपन्न होगा। इस मौके पर सरपंच सुरजीत सिंह, कुलदीप वर्मा, नायब सरपंच राजेंद्र सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहीं।