चलती बाइक में लगी आग, चालक का क्या हुआ? जानिये इस खबर में

पुलिस ने बताया कि 17 जुलाई को राष्ट्रीय राजमार्ग-25 पर ट्रक और बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

123

असम के बिश्वनाथ जिला के मोनाबारी चाय बागान के लाहरीजान इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में एक बाइक में अचानक आग लग गयी, जिसके चलते बाइक चालक की आग में झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि 17 जुलाई को राष्ट्रीय राजमार्ग-25 पर ट्रक और बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद बाइक में आग लग गई, जिसकी वजह से गंभीर रूप से घायल बाइक चालक बुरी तरह आग में झुलस गया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-मॉडल की मौत का रहस्य, हत्या या आत्महत्या?

मृतक की हुई पहचान
मृतक की पहचान के बिश्वनाथ चाराली आमबारी निवासी नाजीर अली के रूप में की गई है। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक को मौके पर ही छोड़कर चालक फरार हो गया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची जिंजिया पुलिस की टीम ने मृत बाइक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.