मुंबईवालों पानी बचालो… मंगलवार-बुधवार पानी कम

मुंबई महानगर पालिका मंगलवार को वैतरणा जल वाहिनी (पाइप लाइन) पर आगरा रोड वॉल्व कॉम्प्लेक्स से पोगाव के बीच येवई में क्लोरीन इंजेक्शन पॉइंट की मरम्मत का कार्य करेगी।

144

मुंबई में जल वितरण करनेवाली मुंबई मनपा 2400 मिलीमीटर व्यास की पाइप लाइन में मरम्मत कार्य करनेवाली है। ये कार्य मंगलवार 5 जनवरी से शुरू होगा। इसके कारण 24 घंटे तक तक पानी का दबाव कम रहेगा। इसके लिए मनपा ने शहरवासियों से पानी बचाकर खर्च करने की अपील की है।

ये भी पढ़ें – एनसीबी को चाहिए नया वाला करीम लाला!

मराठी में पढ़ें – मुंबईत मंगळवार, बुधवारी १५ टक्के पाणीकपात!

मुंबई महानगर पालिका मंगलवार को वैतरणा जल वाहिनी (पाइप लाइन) पर आगरा रोड वॉल्व कॉम्प्लेक्स से पोगाव के बीच येवई में क्लोरीन इंजेक्शन पॉइंट की मरम्मत का कार्य करेगी। इसकी शुरुआत मंगलवार 5 जनवरी 2021 को सुबह 10 से होगी और बुधवार 6 जनवरी 2021 को सुबह 10 बजे तक चलेगी। इसलिए इस 24 घंटे के बीच जल वितरण में 15 प्रतिशत की कटौती की जा रही है।

ये भी पढ़ें – तो ये है दरगाह के ट्रस्टी का महापाप!

इन क्षेत्रों में पानी कटौती

  • शहर – कुलाबा से माहिम, धारावी
  • पश्चिम उपनगर – बांद्रा से दहिसर
  • पूर्वी उपनगर – कुर्ला से भांडुप-नाहूर
Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.