भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चार महिला विधायकों के साथ आर्थिक ठगी करने का मामला 19 जुलाई को पुणे स्थित विबवे वाड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस टीम फरार आरोपित मुकेश राठोड़ की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
भाजपा विधायक माधुरी मिसाल ने पत्रकारों को बताया कि मुकेश राठोड़ ने उन्हें फोन करके अपनी मां की बीमारी की बात बताकर आर्थिक मदद मांगी। इसके बाद उन्होंने मुकेश राठोड़ को 3400 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उन्होंने भाजपा विधायक श्वेता महाले, मेघना बोर्डिकर, देवयानी फरांडे से भी मुकेश राठोड़ की मदद करने के लिए कहा। इन तीनों ने भी मुकेश राठोड़ को ऑनलाइन पैसे भेजकर मदद की।
यह भी पढ़ें-एकनाथ शिंदे शिवसेना सांसदों से मिलने दिल्ली पहुंचे
माधुरी मिसाल ने बताया कि इसके बाद उन्होंने मुकेश राठोड़ को फिर से फोन करके संपर्क किया, लेकिन फोन नहीं लगा और संबंधित फोन फर्जी पाया गया। इसके बाद माधुरी मिसाल सहित चारों महिला विधायकों ने इस संबंध में पुणे के बिबवेवाड़ी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। पुणे पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
Join Our WhatsApp Community