उपराष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार मारग्रेट अल्वा ने 19 जुलाई को संसद में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के डी राजा सहित अन्य विपक्षी नेता मौजूद थे।
ये भी पढ़ें – भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की 16वें दौर की बैठक में भी नहीं निकला हल
उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व राज्यपाल मारग्रेट अल्वा का मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ से है। धनखड़ ने 16 जुलाई शाम को नामित होने के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने गत 18 जुलाई को अपना नामांकन दाखिल किया।
Join Our WhatsApp Community