भारत ने वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप, म्यूनिख में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए 18 जुलाई को चौथे दिन दो और रजत पदक जीते।
राहुल जाखड़, दीपेंद्र सिंह और अनुरोध की तिकड़ी ने पी5 मिक्स्ड टीम 10 मीटर एसएच1 इवेंट में रजत पदक जीता। वहीं, दीपेंद्र ने पी5 मिक्स्ड 10 मीटर एसएच1 इवेंट में भी रजत पदक जीता।
साई मीडिया ने ट्विट किया, “2022 विश्व शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स विश्व कप, म्यूनिख अपडेट डे 4, भारत के लिए 2 और रजत। दीपेंद्र, राहुल और अनुरोध ने पी5 मिश्रित टीम 10 मीटर एसएच1 में और दीपेंद्र सिंह ने पी 5 मिक्स्ड 10 मीटर एसएच1 में रजत पदक जीता। राहुल जाखड़ के लिए एक विशेष उल्लेख है क्योंकि यह उनका अब तक का तीसरा पदक है।”
ये भी पढ़ें – हरियाणा में माफिया का महासंग्राम, पुलिस उपाधीक्षक की दिनदाहड़े कर दी हत्या
इससे पहले 17 जुलाई को भारत ने दो पदक, एक स्वर्ण और एक कांस्य जीता था।
मनीष नरवाल, सिंहराज अधाना और निहाल सिंह ने पी1 पुरुषों की 10 मीटर टीम एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण पर कब्जा किया, जबकि निशा कंवर ने पी2 महिलाओं की 10 मीटर एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
बता दें कि भारतीय दल ने 2022 विश्व शूटिंग पैरा स्पोर्ट विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी, जिसमें उन्होंने पहले दिन तीन पदक हासिल किए, जिनमें से दो स्वर्ण और एक रजत पदक था।
Join Our WhatsApp Community