सीमा सुरक्षा बल ने एक बड़ी घटना होने से बचा लिया है। श्रीगंगानगर क्षेत्र से एक 24 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके राजस्थान पहुंचा था। इस व्यक्ति से पूछताछ में पता चला है कि वह नुपुर शर्मा को क्षति पहुंचाना चाहता है।
इस व्यक्ति का नाम रिजवान अख्तर है और वो पाकिस्तान के पंजाब संभाग का रहनेवाला है। पकड़े जाने के बाद सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के अधिकारियों ने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि, वह अजमेर शरीफ में जियारत के लिए आया था। परंतु, जब सुरक्षा एजेंसियों ने कसकर पूछताछ की तो उसने बताया कि, वह भारतीय जनता पार्टी की निलंबित पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा पर हमला करने आया था।
एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपब्लिक टीवी के अनुसार वर्तमान समय में रिजवान अख्तर से जॉइंट इन्वेस्टिगेशन कमिटी पूछताछ कर रही है। इस इस इन्वेस्टिगेशन कमिटी में एसएसबी, पुलिस और गुप्तचर एजेंसियां शामिल हैं। पाकिस्तानी आरोपी को 24 जुलाई तक हिरासत में भेजा गया है।
Join Our WhatsApp Community