चीन की विस्तारवादी नीति बरकरार है। एक तरफ लद्दाख में सीमा मुद्दे पर कमांडर स्तर पर वार्ता जारी है और दूसरी ओर चीन भारत के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ‘चिकन नेक’ के करीब पहुंच गया है। एक सैटेलाइट फोटो से पता चला है कि चीन ने भूटान की तरफ डोकलाम के पास दो गांव बसा लिए हैं। ये तस्वीरें मेक्सर कंपनी ने खींची हैं। मेक्सर कंपनी स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करती है।
बता दें कि जून 2017 में डोकलाम ट्राई-जंक्शन पर भारत और चीन की सेना आमने-सामने आ गई थी। इस कारण करीब 73 दिनों तक तनाव जारी रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार उसी समय चीन ने डोकलाम इलाके में सड़क निर्माण का शुरू कर दिया था।
तीसरा गांव बसाने के प्रयास जारी
एक नई सैटेलाइट फोटो के अनुसार, चीन अमो चू नदी की बेसिन के पास एक गांव बना रहा है। उसका निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। इसके अलावा चीन ने दक्षिणी क्षेत्र में तीसरा गांव बनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस फोटो में दिख रहा है कि छह इमारतों की नींव रखी गई हैं। इसके अलावा फोटो में अन्य निर्माण भी नजर आ रहे हैं।