मानसून सत्र के तीसरे दिन 20 जुलाई को संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही में व्यवधान जारी है। महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
महंगाई के मुद्दे पर हंगामा
लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस और कई विपक्षी दल के सदस्य महंगाई के मुद्दे पर हंगामा करते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप पहुंच गए। विपक्षी सदस्यों ने हाथ में तख्तियां लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के मना करने के बावजूद सदस्यों ने नारेबाजी जारी रखी। बिरला ने सदस्यों को अपनी सीट पर लौटने का आग्रह करते हुए कहा कि वह बाद में सदस्यों को अपनी बात रखने का मौका देंगे। बावजूद सदन में नारेबाजी और हंगामा जारी रहा।
ये भी पढ़ें – हावड़ाः संदिग्ध परिस्थितियों में 6 लोगों की मौत, इस बात का शक
स्पीकर ने कार्यवाही दो बजे तक के लिए की स्थगित
सदन में हंगामा थमता न देख लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। उधर, राज्य सभा में भी महंगाई के मुद्दे पर हंगामा जारी रहा। सभापति वेंकैया नायडू ने सदस्यों को शांति बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा कि वे सदन में शून्यकाल की कार्यवाही पूरी होने दें किंतु विपक्षी सदस्यों की ओर से नारेबाजी जारी रही। सदन में हंगामा बढ़ता देख नायडू ने कार्यवाही भोजनावकाश दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।