भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बिहार में आतंकी गतिविधियों को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि आतंकियों का कनेक्शन बिहार से निकल रहा है लेकिन अभी ये सॉफ्ट टारगेट नहीं बना है। उन्होंने कहा कि बिहार में आतंकवादियों के स्लीपर सेल अच्छी संख्या में मौजूद हैं, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।
यह भी पढ़ें – महिला एसआई की हत्या के बाद पशु तस्करों की नहीं खैर, पुलिस ऐसे कस रही है शिकंजा
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता और सभी कार्यकर्ता अच्छे से रह रहे हैं। प्रशासन को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि पीएफआई को लेकर हुई घटना और देश के खिलाफ रची जा रही साजिश को प्रशासन ने तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मुझे प्रशासन पर पूरा विश्वास है और हर जिले में जो इनका टेरर मॉड्यूल बन गया है, उसे जल्द तोड़ा जाएगा।
यह है मामला
बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में पीएफआई कार्यालय में आतंकी ट्रेनिंग देने का मामले का पर्दाफाश हुआ है। मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पीएफआई के इस तरह की आतंकी गतिविधियों के कनेक्शन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े होने के खुलासे हो रहे हैं।