उत्तर की ओर जानेवालों के लिए सूचना, मुंबई-रीवा और पुणे-जबलपुर त्योहार विशेष ट्रेनों की अवधि का विस्तार

107

रेलवे यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई और रीवा और पुणे और जबलपुर के बीच चलने वाली त्योहार विशेष ट्रेनों की अवधि को विस्तारित किया गया है। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

पुणे-जबलपुर स्पेशल : 02131 पुणे-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 15.8.2022 तक चलने के लिए अधिसूचित है, यह ट्रेन अब 26.9.2022 तक चलने के लिए बढ़ा दी गई है। इसी प्रकार 02132 जबलपुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को 14.8.2022 तक चलने के लिए अधिसूचित है, यह ट्रेन अब 25.9.2022 तक चलेगी।

मुंबई-रीवा स्पेशल : 02188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – रीवा सुपरफास्ट स्पेशल जो प्रत्येक शुक्रवार को 29.7.2022 तक चलने के लिए अधिसूचित है, यह ट्रेन अब 30.09.2022 तक चलने के लिए बढ़ा दी गई है। इसी प्रकार 02187 रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल जो प्रत्येक गुरुवार को 28.7.2022 तक चलने के लिए अधिसूचित है, यह ट्रेन अब 29.9.2022 तक चलेगी।

यह भी पढ़ें -चालबाज चीन की नजर चिकन नेक पर, इस तरह बढ़ा रहा है भारत की चिंता

इन ट्रेनों के चलने के दिनों, समय, कंपोजिशन और हॉल्ट में कोई बदलाव नहीं होगा। स्पेशल ट्रेन संख्या 02131 और 02188 की विस्तारित सेवाओं के लिए बुकिंग दिनांक 21.07.2022 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट http://www.irctc.co.in पर शुरू होगी। इन विशेष ट्रेनों के हाॅल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.