मुंबई।फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच जारी तना- तनी के बीच शिवसेना ने अब नया आरोप लगाया है। उसका कहना है कि कंगना को कुछ नहीं मालूम। वह तो डमी आर्टिस्ट हैं। उन्हें दिल्ली से जो स्क्रिप्ट लिख कर दी जाती है, उसे ही वह अपने ट्विटर के माध्यम से वायरल करती हैं । हालांकि शिवसेना ने इस मामले में किसी व्यक्ति या पार्टी का नाम नहीं लिया है , लेकिन स्पष्ट रुप से उसका इशारा भाजपा की ओर है।
शिवसेना प्रवक्ता और परिवहन मंत्री अनिल परब ने यह आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कंगना दोहरी शख्सियत हैं और उन्हें इलाज कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी कई कंगनाएं यहां आईं और चली गईं।
हदें न पार करें कंगनाः अनिल परब
परब ने कहा कि अगर वह हदें पार करती हैं और मुंबई तथा महाराष्ट्र के बारे में कोई बेहूदा बयान देती हैं तो शिवसेना बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि हम भी हद मे हैं और वह भी हद में रहें। परब ने कहा कि उन्हें लगता है कि मुंबई पीओके है तो उन्हें तय करना होगा कि उन्हें यहां रहना चाहिए या नहीं।
मनाली पहुंचने के बाद कंगना ने फिर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के कार्याध्यक्ष उद्धव ठाकरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी, इस बारे में परब ने कंगना पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि उनके पास और कोई काम नहीं है। वैसे यह अच्छा ही हुआ। उनकी इस तरह की बयानबाजी से लोगों को यह तो समझ में आया कि मुंबई के लिए उनके दिल में कितना प्यार है।शिवसेना का मानना है कि कंगना इस तरह की बयानबाजी भाजपा के इशारे पर कर रही हैं, और वह इसे हाल ही होनेवाले बिहार विधानसभा के चुनाव में भुनाना चाहती है। हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर बिहार चुनाव प्रभारी और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि बिहार चुनाव में बीजेपी को किसी स्टार प्रचारक की जरुरत नहीं है और भाजपा के पास पहले से ही एक सुपरस्टार प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी मौजूद हैं।
संजय राउत का आरोप
इस बीच शिवसेना के सांसद संजय राउत ने भाजपा पर एक बार फिर से हमला बोलते हुए कहा है कि वह महाराष्ट्र मे सरकार न बना पाने के कारण बौखला गई है। उन्होंने कहा है कि अब महाराष्ट्र मे सत्ता पर आने का स्वप्न देखना भाजपा छोड़ दे।
भारी मन से मनाली लौटीं कंगना
कंगना 14 सितंबर को मुंबई से मनाली लौट गई हैं। मुंबई से रवाना होने से पहले एक बार फिर उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला । उन्होंने पीओके बतानेवाले अपने बयान को फिर से दोहराया। कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से की थी। उन्होंने ट्विट में लिखा, “भारी मन से मैं मुंबई छोड़ रही हूं। जिस तरह से इन दिनों लगातार मुझे आतंकित किया गया और मेरे ऑफिस के बाद घर को तोड़ने की कोशिश में हमले और गालियां दी गईं। मेरे चारों ओर सतर्क सुरक्षा थी, कहना चाहिए कि पीओके को लेकर दिया गया मेरा बयान सही था”।
एक अन्य ट्वीट में कंगना ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला। कंगना ने लिखा- “जब रक्षक ही भक्षक होने का एलान कर रहे हैं,घड़ियाल बन लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं, मुझे कमज़ोर समझ कर बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं! एक महिला को डरा कर उसे नीचा दिखाकर, अपनी इमेज को धूल कर रहे हैं”।