नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) फोन टैपिंग मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय को कोर्ट ने 9 दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में भेज दिया है। इस मामले में ईडी ने मंगलवार को पूर्व पुलिस आयुक्त को कई घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।
जानकारी के अनुसार इससे पहले भी 18 जुलाई को सीबीआई ने संजय पांडे से पूछताछ की थी। ईडी ने संजय पांडे को गिरफ्तार करने से पहले उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके अलावा सीबीआई ने पूरे मामले की जांच भी जारी रखी है। इस मामले में पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे के अलावा कई और हाई प्रोफाइल लोगों के नाम सामने आए हैं। इस लिस्ट में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण का भी नाम शामिल है।
कौन हैं संजय पांडेय?
मुंबई पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने से पहले संजय पांडे महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम के निदेशक थे। इसके बाद अप्रैल 2021 में उद्धव ठाकरे सरकार ने उन्हें महाराष्ट्र के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया लेकिन आईपीएस रजनीश सेठ को महाराष्ट्र का डीजीपी बनाए जाने के बाद यह प्रभार हटा लिया गया। बाद में उन्हें मुंबई का पुलिस कमिश्नर बनाया गया। 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय पांडे 30 जून को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए हैं।