प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना नेता सांसद संजय राऊत को 20 जुलाई की शाम को चौथी बार समन जारी कर एक बार फिर 27 जुलाई को कार्यालय में पेश होने का नोटिस दिया है। यह समन गोरेगांव में पत्राचाल घोटाला मामले में जारी किया गया है।
इससे पहले राउत को ईडी ने 19 जुलाई को समन जारी कर 20 जुलाई को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था, लेकिन संजय राऊत फिलहाल संसद के मानसून सत्र के चलते दिल्ली में हैं। इसलिए राऊत ने पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होने के लिए 8 अगस्त तक का समय मांगा था। इसके बाद ईडी ने उन्हें 27 जुलाई तक की समय सीमा दी है। इसी मामले में ईडी ने संजय राऊत से 1 जुलाई को करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। इससे पहले संजय राऊत से पहले भी दो बार पूछताछ हो चुकी है।
क्या है मामला?
उल्लेखनीय है कि मुंबई के गोरेगांव में पत्राचाल प्रोजेक्ट में 1 हजार 39 करोड़ के कथित घोटाले में संजय राऊत के करीबी सहयोगी प्रवीण राउत को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई है। इस संबंध में की गई जांच में ईडी को संदेह है कि इस घोटाले के पैसे का इस्तेमाल अलीबाग में संपत्ति खरीदने के लिए किया गया था। इस साल अप्रैल महीने में ईडी ने संजय राऊत के अलीबाग में 8 भूखंड और मुंबई में एक फ्लैट को जब्त कर लिया था। मामला। ईडी इससे पहले इस मामले में 11 करोड़ 15 लाख 56 हजार 573 रुपये की अचल संपत्ति कुर्क कर चुका है।