महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का कथित रूप से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि महिला के गले में हाथ डाले नाना पटोले हैं। हालांंकि यह दावे के साथ यह कहना मुश्किल है। फिलहाल इस पर भारतीय जनता पार्टी की नेता चित्रा वाघ ने ट्वीट कर नाना पटोले पर निशाना साधा है।
चित्रा वाघ ने दावा किया है कि इस वीडियो में दिख रही महिला के साथ नाना पटोले हैं। उन्होंने पटोले से पूछा है कि आप झाड़ी, पहाड़ और होटल में क्या कर रहे हैं? इस वीडियो की सच्चाई का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन नाना पटोले ने अपना पक्ष रखा है।
कानूनी कार्रवाई करेंगे – पटोले
नाना पटोले ने कहा,”मैं इस समय बाढ़ की स्थिति पर नजर रखने के लिए दौरे पर हूं। लेकिन वर्तमान में राजनीति स्तर काफी नीचे गिर गया है, यह उसी का परिणाम है। ये काम करने वाले लोगों को बदनाम करने की कोशिश है।” नाना पटोले ने इस वीडियो पर दावे को खारिज करते हुए कहा है कि वे इस संबंध में कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि हम चित्रा वाघ के बारे में बात नहीं करना चाहते। नाना पटोले ने कहा कि हमारी कानूनी टीम इस मामले को देख रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।
मैं भी हैरान थी – चित्रा बाघ
इस वीडियो को ट्वीट कर नाना पर आरोप लगाने के बाद चित्रा वाघ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी। उन्होंने कहा कि इस वीडियो को देखकर मैं भी हैरान रह गई। मैंने उस वीडियो को बार-बार देखा। ऐसा लगता है कि वीडियो किसी आम आदमी का नहीं बल्कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का है। चित्रा वाघ ने स्पष्ट किया है कि मैंने नाना पटोले से ट्वीट करके इस वीडियो की प्रामाणिकता के बारे में पूछा है।
Join Our WhatsApp Communityकाय नाना…..तुम्ही पण झाडी डोंगार आणि हाटीलीतं….🤭🫣@NANA_PATOLE @INCIndia @MumbaiPMC @INCMumbai pic.twitter.com/7GnKQ2t6jW
— Chitra Kishor Wagh (@ChitraKWagh) July 20, 2022