Kanwar Yatra 2022 : हरिद्वार स्टेशन पर बिके 88,746 अनारक्षित और 3,33,350 आरक्षित टिकट

14 जुलाई से मंडल के सभी मेला स्थानों वाले रेलवे स्टेशनों पर कांवड़ मेले को लेकर व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं।

170

उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह ने 20 जुलाई को बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल के हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर 19 जुलाई को अनारक्षित टिकट काउंटर द्वारा 7321 यात्रियों ने 8,87,461 रुपये के टिकट क्रय किए तथा हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ही आरक्षित टिकट काउंटर पर 603 यात्रियों ने 3,33,350 रुपये के टिकट क्रय किए।

ये भी पढ़ें – हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन से लैस हो रहे टीटीई, चार्ट का झंझट होगा खत्म

रेलवे स्टेशनों पर कांवड़ मेले को लेकर व्यापक व्यवस्थाएं
मण्डल रेल प्रबंधक अजय नन्दन के निर्देशन में 14 जुलाई से मण्डल के सभी मेला स्थानों वाले रेलवे स्टेशनों पर कांवड़ मेले को लेकर व्यापक व्यवस्थाएं की गई है। साथ ही सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक भगवान सिंह, मेला अधिकारी के रूप में हरिद्वार स्टेशन पर ही कैंप किए हुए हैं ताकि कांवड़ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। डीआरएम ने कहा कि रेल प्रशासन अपने यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा जनक यात्रा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.