पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) देश की ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के मद्देनजर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर 24 जिला मुख्यालयों के स्टेशनों पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराएगा। साथ ही 11 से 17 अगस्त तक रेलकर्मियों के घरों पर भी तिरंगा झंडा लहराएगा।
पूर्वोत्तर रेलवे अपने क्षेत्र मे 24 जिला मुख्यालयों के स्टेशनों पर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराएगा। रेलवे ने हर घर झंडा अभियान के तहत 11 से 17 अगस्त तक रेलकर्मियों के घरों पर भी तिरंगा फहराने का निर्णय लिया है। हर घरों में झंडा फहराने के लिए रेलकर्मियों को प्रेरित करने के साथ अभियान भी चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – बीसीसीआई में गांगुली और शाह का बढ़ेगा कार्यकाल? याचिका पर होगी सुनवाई
हर घर झंडा अभियान को लेकर तैयारियां तेज
रेलवे बोर्ड अमृत महोत्सव को देखते हुए दस लाख तिरंगा झंडा तैयार करा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे ने आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर झंडा अभियान को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर, छपरा और बनारस सहित 20 रेलवे स्टेशनों पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा लहरा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के चौरीचौरा और बलिया स्टेशन पर आजादी का जश्न मनाया जा रहा है। इसके अलावा लखनऊ मंडल सहित विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 23 जुलाई तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
विभिन्न स्टेशनों पर मनाया जाएगा अमृत महोत्सव
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार का कहना है कि पूर्वोत्तर रेलवे के चौरीचौरा एवं बलिया सहित विभिन्न स्टेशनों पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव के तहत देश के 75 रेलवे स्टेशनों में पूर्वोत्तर रेलवे के दो स्टेशनों चौरीचौरा एवं बलिया स्टेशन को शामिल किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ, इज्जतनगर और वाराणसी सहित तीनों मंडलों में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।