नुपुर शर्मा के समर्थक पर जानलेवा हमले के मामले में आठ गिरफ्तार, पांच की तलाश

भाजपा की पूर्व नेता नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर आयुष माली नामक युवक पर 13 लोगों ने एकमत होकर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया था।

118

नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर आगरमालवा के एक युवक पर 20 जुलाई को हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 13 आरोपितों में से अब तक आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी पांच और लोगों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

पुलिस कोतवाली थाना प्रभारी हरीश जेजुरीकर ने बताया कि 20 जुलाई को 25 वर्षीय युवक आयुष माली पर हुए हमले के मामले में अमन पिता रईस मिस्त्री, अरबाज, सलमान, आसिफ, मुन्ना, चीकू, अम्मू और सोहेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि पांच आरोपितों की तलाश की जा रही है। इनमें सरफराज, फिरदौस, समीर, साजिद और मकबूल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें – वायरल वीडियो में नाना? चित्रा वाघ के ट्वीट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दी यह धमकी

उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई को भाजपा की पूर्व नेता नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर आयुष माली नामक युवक पर 13 लोगों ने एकमत होकर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया था। घायल आयुष का उज्जैन में उपचार चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने आशुतोष सोनी की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.