गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र स्थित आवास विकास कॉलोनी की आस्था सोसाइटी में नुपूर शर्मा का समर्थन करते हुए कन्हैया लाल की हत्या का विरोध जताने वाले एक अधिवक्ता के घर के बाहर कुछ असामाजिक तत्वों ने “सर तन से जुदा’ के पोस्टर चिपका दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आ गयी और पोस्टरों को हटवाया। इस पूरे मामले को लेकर अधिवक्ता नेथाना ट्रॉनिका सिटी में मुकदमा दर्ज कराया है।
यह है मामला
आस्था सोसाइटी में रहने वाले अधिवक्ता सतेंद्र भाटी ने कैंडल जलाकर कन्हैया लाल की हत्या का विरोध किया था। साथ ही उन्होंने नूपुर शर्मा का समर्थन भी किया था। अधिवक्ता का कहना है कि आज अचानक उनके घर के बाहर असामाजिक तत्वों ने काले रंग से क्रॉस बनाकर “सर तन से जुदा” की धमकी देते हुए गाली-गलौच से भरा कागज चिपकाया है। इतना ही नहीं कुछ कागजों में गली-गलौच लिखकर उनके घर के अंदर भी फेंक गए। घर के बाहर चिपकाए गए इस कागज में नुपूर शर्मा और कन्हैया लाल के समर्थन करने पर उन्हें भुगत लेने की धमकी दी गई है।
ये भी पढ़ें – CBSE 12th Result 2022: 92.71 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण, ऐसे देखें रिजल्ट
परिवार को खतरा
अधिवक्ता ने कहा है कि उनके परिवार को खतरा महसूस हो रहा है। लिहाजा उनकी व उनके परिवार की सुरक्षा की जाए।
एक्शन में पुलिस
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर नीरज राजा का कहना है कि इस मामले में पोस्टर हटवा दिए गए हैं और वकील को सुरक्षा प्रदान कर दी गई है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। यह कृत्य करने वाले खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम भी गठित की गई है।