एयर इंडिया की बोइंग फ्लीट बी 787, फ्लाइट नंबर एआई-934 विमान में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण 21 जुलाई को इसे मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है। यह विमान दुबई से कोच्चि की ओर जा रहा था। नागरी विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बताया कि इस मामले की जांच का आदेश दो वरिष्ठ अधिकारियों को दे दिया गया है।
दुबई से कोच्चि जा रहे ड्रीमलाइनर विमान को पायलट की कम दबाव की सूचना के बाद मुंबई की ओर मोड़ दिया गया। इसके बाद इस विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई।
ये भी पढ़ें – श्रीलंका में विद्रोह बढ़ा , प्रदर्शनकारियों को शांत कराने के लिए सेना ने उठाया ये कदम
डीजीसीए के मुताबिक विमान के केबिन में दबाव की कमी एक गंभीर उड़ान सुरक्षा का जोखिम है। इसकी शीघ्र जानकारी देने के लिए पायलटों को प्रशिक्षित किया जाता है। इस मामले की सूचना पायलट ने तत्काल मिलने के बाद ही विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवाई है। मामले की गहन छानबीन जारी है।
Join Our WhatsApp Community