रेस्क्यू अभियानों में विशेषज्ञ पर्वत प्रशिक्षित बल – भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) अमरनाथ यात्रा-2022 की सुरक्षा ड्यूटी करने के साथ ही यात्रा के दौरान ऊंचाई वाले स्थानों पर जरूरतमंद यात्रियों को लगातार ऑक्सीजन सहायता प्रदान कर रही है।
आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने 22 जुलाई को बताया कि आइटीबीपी के जवानों ने शेषनाग के पास तीर्थयात्रियों को ऑक्सीजन मुहैया कराया। यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक आइटीबीपी द्वारा दो हजार से अधिक लोगों को ऑक्सीजन दे जा चुकी है। वहीं अब तक 2.20 लाख से अधिक लोग पवित्र गुफा के दर्शन भी कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें – उज्जैन: महाकाल मंदिर में आग लगने से सहमे श्रद्धालु
आइटीबीपी की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी
उल्लेखनीय है कि अमरनाथ गुफा के समीप अचानक बादल फटने की वजह से आए बाढ़ में 15 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कई घायल हो गये थे। इस प्राकृतिक आपदा के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं आइटीबीपी की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी थी।