अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट कामेंग जिले के सेसा जलप्रपात क्षेत्र में नदी किनारे से 22 जुलाई सुबह 4 लोगों के शव बरामद हुए। मृतक के घर वालों के अनुसार चारों से गत 19 जुलाई से संपर्क नहीं पा रहा था। पुलिस को भी इस संबंध में सूचित किया गया था।
शवों की पहचान नयन बसुमतारी (30), हिरक बोरो (32), बेदांता बरमहेला (30) और संजीव दास (34) के रूप में की गई है। सभी असम के रहने वाले थे। चारों अलग-अलग मोटरसाइकिल राइडिंग क्लबों से जुड़े थे।
ये सभी असम के नगांव जिला से अरुणाचल प्रदेश के तवांग के लिए वोक्सवैगन कार (एएस-01बीपी- 0605) से यात्रा कर रहे थे। उन्होंने गत 19 जुलाई को नगांव से यात्रा शुरू की थी, जिसके बाद से लापता थे। उनकी कार पहाड़ से गिरकर झरना के नीचे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। जबकि, चारों लोग नदी किनारे मृत अवस्था पाए गए हैं।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार, उस क्षेत्र में काफी घना कोहरा पड़ रहा है, जिसके कारण कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी होगी।
Join Our WhatsApp Community