देश की आजादी की लड़ाई में काकोरी स्टेशन का क्या है योगदान? जानिये, इस खबर में

मुख्य अतिथि नरदेव कुमार ने छात्र-छात्राओं को काकोरी की घटना का विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए बताया कि किस प्रकार देश भक्तों ने देश की लड़ाई के लिए अपनी जान की भी परवाह नही की।

121

उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह ने बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल के मुरादाबाद में स्थित केंद्रीय विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए। केंद्रीय विद्यालय मुरादाबाद में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेश कुमार के निर्देशन में स्कूल के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक कार्मिक अधिकारी नरदेव कुमार तथा मुख्य हित निरीक्षक ज्ञान प्रकाश चौहान रहे।

मुख्य अतिथि नरदेव कुमार ने छात्र-छात्राओं को काकोरी की घटना का विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए बताया कि किस प्रकार देश भक्तों ने देश की लड़ाई के लिए अपनी जान की भी परवाह नही की। अपने देश को गुलामी से बाहर निकलने में बहुत संघर्ष करना पड़ा था।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अध्यापिका नेहा यादव ने किया। रेलवे देश की आजादी की 75 वी वर्षगांठ को बढ़े हर्षोल्लास के साथ आजादी के अमृत महोत्सव तथा आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन के रूप में माना रहा है तथा दिनांक 18 जुलाई से 23 जुलाई तक आइकॉनिक वीक के रूप में विशेष तौर पर आजादी की 75 वी वर्ष गांठ को मनाया जा रहा है। मुरादाबाद रेल मंडल में इस सप्ताह जगह जगह अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। केंदीय विद्यालय के प्रधानाचार्य बिजेश कुमार ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए देश की आजादी की लड़ाई में काकोरी स्टेशन के योगदान को विद्यालय के छात्र-छात्राओं को समझाया।

यह भी पढ़ें – रोहित यादव ने विश्व चैंपियनशिप फाइनल के लिए किया क्वालीफाई, पहले मात्र ये दो खिलाड़ी दिखा पाए हैं कमाल

विद्यालय की अध्यापिका मोनिका ने मंच से विस्तार पूर्वक आजादी की लड़ाई तथा देशभक्तों एवम उनके बलिदान के बारे में छात्र छात्राओं को अवगत कराया। छात्र छात्राओं ने बहुत ध्यान पूर्वक अध्यापिका कुमारी मोनिका जी तथा प्रधानाचार्य जी को सुना। विद्यालय के अध्यापक विशाल वर्मा तथा अध्यापिका नेहा यादव ने भी मंच से आजादी की लड़ाई तथा देश भक्तों के बलिदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सिंगल प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता में भी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा कार्यक्रम में देश की आजादी से सम्बंधित क्वीज प्रतियोगिया में भी प्रतिभाग किया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.