कन्हैयालाल हत्याकांड: आठवें आरोपी को भी एनआईए ने किया गिरफ्तार, आरोप हैं सबसे संगीन

129

उदयपुर में कट्टरवादी मुसलमानों द्वारा जघन्य तरीके से मौत के घाट उतारे गए कन्हैयालाल के प्रमुख आरोपी में से एक को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड में यह आठवीं गिरफ्तारी है, जिसमें नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने मोहम्मद जावेद मंसूरी को गिरफ्तार किया है। मोहम्मद ने ही कन्हैयालाल की जानकारी हत्यारों को दी थी।

एनआईए की हिरासत में मोहम्मद अब कन्हैयालाल की हत्या के राज उगलेगा। इसके पहले सात आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इस प्रकरण में मोहम्मद मंसूरी की भूमिका बहुत ही संगीन रही है। उसी ने हत्यारे मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद को सभी जानकारी उपलब्ध कराई थी, आरोप है कि, कन्हैयालाल के दुकान में अकेले होने की सूचना भी उसी ने दी थी। इस प्रकरण में एनआईए ने अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ अभी चल ही रही है।

ये भी पढ़ें – शिक्षक भर्ती घोटाला: ममता बनर्जी का मंत्री और सहयोगी गिरफ्तार

पड़ोस की दुकान में काम करता था मोहम्मद
मोहम्मद जावेद मंसूरी मालदास स्ट्रीट में स्थित आर्टिफिशियल ज्वैलरी की दुकान में काम करता था। इसी दुकान में बैठकर मोहम्मद ने कन्हैयालाल की रेकी की थी। हत्यावाले दिन जब मोहम्मद ने सूचना दी उसके बाद ही मोहम्मद रियाज और गोस मोहम्मद को जानकारी उपलब्ध कराई थी। मंसूरी का दोनों हत्यारों से संबंध वसीम अली नामक व्यक्ति के माध्यम से हुआ था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.