पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉ. अम्बेडकर नगर से ओंकारेश्वर रोड के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 जुलाई से 21 अगस्त तक किया जाएगा। डॉ. अम्बेडकर नगर से ओंकारेश्वर रोड के मध्य परिचालित की जा रही मीटर गेज ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए तथा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 24 जुलाई से 21 अगस्त तक इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – पश्चिम रेलवे के सांताक्रुज एवं गोरेगांव स्टेशनों के बीच जम्बो ब्लॉक
मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना के अनुसार गाड़ी सख्या 09569 डॉ. अम्बेडकर नगर ओंकारेश्वर रोड स्पेशल ट्रेन 24 जुलाई से डॉ. अम्बेडकर नगर से प्रतिदिन 09.15 बजे चलकर पातालपानी(09.25/09.27), कालाकुंड(10.02/10.04), चोरल(10.19/10.21),मुख्तारा बलवाड़ा(10.55/10.56), बड़वाहा(11.13/11.15) होते हुए 11.35 बजे ओंकारेश्वर रोड पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09570 ओंकारेश्वर रोड डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल ट्रेन 24 जुलाई से 21 अगस्त तक ओंकारेश्वर रोड से प्रतिदिन 15.55 बजे चलकर बड़वाह (18.04/18.06), मुख्तारा बलवाड़ा(18.26/18.27), चोरल(18.53/18.54) कालाकुंड(19.09/19.19), पातालपानी(19.49/19.51) होते हुए 20.15 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुँचेगी।
Join Our WhatsApp Community