विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने 24 जुलाई को यहां पदक जीतकर रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया।
वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट बन गए हैं। उनसे पहले महिलाओं में दिग्गज एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता था। नीरज ने चौथे राउंड में 88.13 मीटर दूर भाला फेंकर रजत अपने नाम किया।
प्रधानमंत्री ने दी बधाई
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत पूरे देश ने बधाई दी है। मोदी ने ट्वीट किया-‘हमारे सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक नीरज चोपड़ा की महान उपलब्धि उपलब्धि। विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई ।’
रोहित यादव ने फाइनल में 10वां स्थान किया हासिल
दूसरी ओर रोहित यादव ने फाइनल में 10वां स्थान हासिल किया। वह तीसरे राउंड के बाद बाहर हो गए। उन्होंने पहले राउंड में 77.96, दूसरे राउंड में 78.05 और तीसरे राउंड में 78.72 मीटर दूर भाला फेंका।
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा पहले प्रयास में रहे फेल
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा पहले प्रयास में फेल हो गए थे। उनके पहले थ्रो को फाउल घोषित किया गया। उसके बाद चोपड़ा ने दूसरे राउंड में 82.39 मीटर दूर भाला फेंका। नीरज के प्रतिद्वंद्वी ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने पहले प्रयास में 90.21 मीटर और दूसरे राउंड में 90.46 दूर भाला फेंककर नीरज पर दबाव बनाया।
तीसरे राउंड में सुधारा प्रदर्शन
इसके बाद नीरज ने तीसरे और चौथे राउंड में लगातार अपने प्रदर्शन को सुधारा। वह तीसरे राउंड में 86.37 और चौथे राउंड में 88.13 मीटर दूर भाला फेंकने में सफल रहे। नीरज पांचवें राउंड में फेल हो गए। पीटर्स 90.54 मीटर की दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब हुए। चेक गणराज्य के जाकुब वादलेज्च 88.09 स्कोर के साथ कांस्य जीतने में सफल हुए।
Join Our WhatsApp CommunityCongratulations @Neeraj_chopra1 💐🙏🏻you did amazing and made India proud again. pic.twitter.com/fr5atoX8me
— Shweta Gupta🌸 (@ShwetaGup001) July 24, 2022