उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह ने बताया कि लखनऊ रेल मंडल के अकबरपुर-कठेरी- गोसाईंगज में रेललाइन दोहरीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने 10 दिन अलग-अलग समय पर ब्लॉक लिया है। इसके चलते मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली दून एक्सप्रेस समेत छह जोड़ी ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। ट्रेन संख्या 14235-14236 बरेली-बनारस एक्सप्रेस 24 जुलाई से 4 अगस्त तक निरस्त रहेगी।
इसके चलते मुरादाबाद से लखनऊ-बनारस- प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक (13009-13010) दून एक्सप्रेस 25 जुलाई से पांच अगस्त तक फाफामऊ-ऊंचाहार- रायबरेली होकर चलेगी। (13307-13308) गंगा-सतलुज एक्सप्रेस फाफामऊ-रायबरेली-ऊंचाहार होकर चलेगी। (14017-14018) रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस 28 जुलाई से चार अगस्त तक सुल्तानपुर के रास्ते चलेगी। (14649-14650) जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 25 जुलाई से पांच अगस्त तक गोरखपुर होकर चलाई जाएगी। (04651-04652) अमृतसर-जयनगर क्लोन स्पेशल ट्रेन 24 जुलाई से चार अगस्त तक गोरखपुर होकर चलेगी। इसके अलावा (18103-18104) टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस पीलीभीत-लखनऊ के रास्ते चलेगी।
ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र में मोदी और बालासाहेब के सैनिकों की सरकार: देवेंद्र फडणवीस
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि लखनऊ-बनारस-प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए अन्य ट्रेनें भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा ट्रेनों का मार्ग कुछ समय के लिए बदलने से गोरखपुर, पीलीभीत, फाफामऊ जाने वाले यात्रियों को कनेक्विटी मिलेगी।
Join Our WhatsApp Community