यूनान के लेस्बोस द्वीप और उत्तर-पूर्व स्थित ददिया-लेफ्किमी-सूफली वन राष्ट्रीय उद्यान में आग लगने से स्थिति विकराल हो गई है। प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस 23 जुलाई रात स्थिति का जायजा लेने पहुंचे।
लेस्बोस में 23 जुलाई की सुबह आग लगी और यह वेटेरा के रिसॉर्ट शहर में पहुंच गई। इस कारण लोगों को घरों से बाहर निकलने पर मजबूर होना पड़ा।
आग बुझाने का प्रयास जारी
राष्ट्रीय और यूरोपीय महत्व के संरक्षित क्षेत्र, ददिया-लेफ्किमी-सूफली वन राष्ट्रीय उद्यान में आग 20 जुलाई की दोपहर लगी। यह आग इतना विकराल रूप धारण कर चुकी है कि 300 से अधिक दमकल कर्मचारी और 68 वाहन इसे बुझाने के लिए जूझ रहे हैं। अधिकारियों ने कहा है कि यूनान में पिछले 24 घंटों में 50 से अधिक जंगलों में आग लग चुकी है।
ईविया द्वीप तक पहुंची लपटें
उल्लेखनीय है कि पिछले साल ग्रीस में जंगल में लगी आग ने ईविया द्वीप को आगोश में ले लिया था। आग की विभीषिका में द्वीप के कई हिस्से नष्ट हो गए थे। इसपर नियंत्रण के लिए यूरोपीय संघ ग्रीस और अन्य यूरोपीय देश ने सहायता उपलब्ध कराई थी। फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन सहित कई देश ग्रीस की मदद के लिए आगे आए थे।