श्रावण माह के दूसरे सोमवार, 25 जुलाई को बलरामपुर जनपद के सभी शिव मंदिरों पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। प्रमुख मंदिर शिवगढ़ धाम में भक्तों की भारी भीड़ सुबह से लगी है। यहां स्थानीय प्रशासन द्वारा शिव भक्तों पर पुष्प बरसाए गए। कावड़ लेकर पैदल चल रहे भक्तों को जूस भी पिलाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रमुख मंदिरों व जल भरने वाले स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक इतंजाम किए गये हैं।
जनपद के देवीपाटन मंदिर स्थित चंद्र शेखर महादेव मंदिर, झारखंडेश्वर महादेव मंदिर, राजापुर भरिया जंगल स्थित कल्पेश्वर नाथ मंदिर, उतरौला के दुखहरण नाथ मंदिर, पचपेड़वा के शिवगढ़ धाम, तुलसीपुर जोड़ग्गा पोखरा शिव मंदिर सहित सभी छोटे बड़े मंदिरों पर भक्तों द्वारा सुबह से ही जलाभिषेक किया जा रहा है। देवीपाटन स्थित पहाड़ी नदी सिरिया से जल भरकर कांवरियों का जत्था देवीपाटन मंदिर, पचपेड़वा के शिवगढ़ धाम, जनपद सीमा पर स्थापित विभूति नाथ मंदिर व राप्ती नदी से जलभरकर शिव मंदिरों पर कावड़ियां महादेव को जलाभिषेक करते हुए श्रद्धालुओं ने परिवार के लिए मंगलकामनाएं की। राप्ती नदी व सिरिया नदी देवीपाटन में कावड़ यात्रा के लिए जल भर रहे स्थानों पर पीएसी व गोताखोर लगे हैं, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस बल तैनात
-शिवगढ़ धाम पचपेड़वा में भारी संख्या में पुलिस बल लगाये गये हैं। मंदिर परिसर में कैंप लगाकर भक्तों को जूस पिलाया जा रहा है, इसके अलावा पैदल चल रहे कांवड़ियों को जगह-जगह पेयजल व जूस का स्टाल लगाया गया है।
-शिवगढ़ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं पर तुलसीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह, उप जिलाधिकारी मंगलेश दुबे व पुलिस कर्मियों द्वारा फूल बरसाए गये हैं। मुक्तेश्वर नाथ मंदिर जनकपुर में वृहद भंडारे का आयोजन किया गया है।
-पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना ने सिरिया नदी व शिवगढ़ धाम पहुंच व्यवस्था का जायजा लिया है। एसपी ने बताया कि सभी प्रमुख मंदिरों पर सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था की गई है।
Join Our WhatsApp Community