मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समूह के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा कि राज्य में अशांति फैलाने वालों से सरकार सख्ती से निपटेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि, अशांति फैलाने की बजाय लोगों को राज्य के विकास के लिए सरकार को सहयोग देना चाहिए। राज्य में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए शिवसेना सांसदों के घरों के बाहर प्रदर्शन करनेवालों को भी उन्होंने चेतावनी दी है।
उद्धव ठाकरे के भावनात्मक आह्वान पर टिप्पणी
दीपक केसरकर ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि इस समय राज्य में लोगों को भड़काने का काम जारी है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का बिना नाम लिये दीपक केसरकर ने कहा कि वे भावनात्मक व्यक्तव्य जारी कर लोगों का सिर्फ आंसू बहाने का काम कर रहे हैं। इससे शिवसैनिकों की भावनाएं भड़क रही हैं और लोग रास्तों पर उतर रहे हैं। हमारे सांसदों के घरों पर मोर्चा निकाला जा रहा है। इन सबको किसी के घर पर मोर्चा निकालने का अधिकार किसने दिया। अगर इसी तरह चलता रहा तो राज्य में कानून व्यवस्था खराब होगी। इसके बाद राज्य सरकार को सख्ती से अशांति फैलाने वालों से निपटना पड़ेगा। इसलिए समय रहते सभी को सावधान हो जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें -उद्धव ठाकरे ने परोक्ष रूप से भाजपा पर साधा निशाना, शिवसेना को लेकर कही ये बात
हमने शिवसेना का ही सीएम बनाया
दीपक केसरकर ने कहा कि जिस तरह से कल शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा के साथ सत्ता के बंटवारे का फिफ्टी-फिफ्टी का फार्मूला मंजूर हुआ था। अगर इस हिसाब से सरकार बनती तो भी उद्धव ठाकरे को ढाई साल बाद मुख्यमंत्री पद छोड़ना ही पड़ता। इसके बाद भाजपा का ही सीएम बनता था। अब हमने फिर से राज्य में शिवसेना का ही सीएम बनाया है। इसलिए उद्धव ठाकरे सहित शिवसेना के लोगों को सीएम एकनाथ शिंदे को सहयोग करना चाहिए, ताकि महाराष्ट्र का विकास किया जा सके।