मुरादाबाद रेल मंडल में बहाल होंगी 12 पैसेंजर ट्रेनें, इन क्षेत्रों के यात्रियों को होगा लाभ

लॉकडाउन के दौरान मुरादाबाद मंडल में एक्सप्रेस-मेल ट्रेनों के अलावा बड़ी संख्या में चल रही पैसेंजर ट्रेनों के पहिए जाम हो गए थे।

104

रेल मुख्यालय के आदेश के करीब ढाई साल से बंद पैसेंजर ट्रेनें पटरी पर लौटेंगी। हरिद्वार-दिल्ली, मुरादाबाद-दिल्ली समेत छह जोड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू होने की उम्मीद हैं। मुरादाबाद रेल मंडल मुख्यालय इन ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव रेल मुख्यालय को भेजा। जिसमें मुरादाबाद-दिल्ली 54307-54308, हरिद्वार-दिल्ली 14303-14304, हरिद्वार-दिल्ली 14305-14306, मुरादाबाद-नजीबाबाद-गजरौला 54395-54396, हरिद्वार-ऋषिकेश- 54481-54482, हरिद्वार- ऋषिकेश 54483-54484 के बहाल होने की संभावना हैं।

ये भी पढ़ें – भाजपा के 16 विधायक बदलेंगे पाला? झारखंड में बड़ा बवाल

रेल मंडल में जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें भी बहाल
वर्ष 2020 में कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान मुरादाबाद मंडल में एक्सप्रेस-मेल ट्रेनों के अलावा बड़ी संख्या में चल रही पैसेंजर ट्रेनों के पहिए जाम हो गए थे। अब करीब ढाई साल के बाद रेलवे में मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का चलना शुरू हो गया है, पर पैसेंजर ट्रेनों के पहिए अभी थमे हुए हैं। रेलवे पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल का दर्जा देकर अधिक किराया वसूल रहा है। पर जरूरी कई पैसेंजर ट्रेनें न चलने से आम यात्रियों के सामने बड़ी दुविधा है। लेकिन अब बंद पड़ी सभी प्रमुख ट्रेनें जल्द पटरी पर लौटेंगी। रेलवे में इसके लिए बंद पड़ी ट्रेनों की रिपोर्ट मांगी गई है। रेल अधिकारियों का मानना है कि मुरादाबाद रेल मंडल में छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें भी बहाल हो सकती हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.