ग्लोबल टीचर अवार्ड जीतने वाले सोलापुर जिले के शिक्षक रणजीत सिंह डिसले गुरुजी को देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम के परिवार की ओर से एपीजे अब्दुल कलाम प्राइड ऑफ इंडिया पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है। यह जानकारी खुद डिसले ने ट्वीट कर दी।
रणजीत डिसले ने ट्वीट कर कहा है कि सम्मानित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के परिवार से पुरस्कार स्वीकार करना बहुत खुशी की बात है। इस अवॉर्ड ने मुझ पर जिम्मेदारी बढ़ा दी है। रंजीत डिसले 8 अगस्त को फुलब्राइट स्कॉलरशिप के लिए अमेरिका जा रहे हैं। इस स्कॉलरशिप के जरिए वह छह महीने तक अमेरिका में पढ़ाई करेंगे।
कौन हैं शिक्षक डिMले?
बता दें कि रणजीतसिंह डिसले भारत के पहले ऐसे टीचर हैं, जिन्हें ग्लोबल टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इसकी प्राइज मनी 7.38 करोड़ रुपए है। 2020 में उनके बालिका शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह अवार्ड दिया गया था। तब दुनिया भर में उनकी चर्चा थी।