जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने दुबई से जयपुर पहुंचे एक यात्री से एक किलो सोना जब्त किया गया है। सोना सीट के नीचे छिपाकर लाया जा रहा था। जब्त किए गए सोने की बाजार कीमत 52 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है। फिलहाल कस्टम विभाग ने आरोपित यात्री को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है।
बिस्किट जब्त कर आरोपित यात्री को लिया हिरासत में
कस्टम सहायक आयुक्त बीबी अटल ने बताया कि 26 जुलाई को एक यात्री दुबई से आई फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था। यात्री ने कस्टम अधिकारियों की जांच पड़ताल से घबराते हुए सोना सीट के नीचे छिपा दिया। टीम द्वारा जांच पड़ताल करने पर एक सोने का बडा बिस्किट जब्त कर आरोपित यात्री को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में मिली ये जानकारी
पूछताछ करने पर यात्री ने दस हजार रुपये टिकट के एवज में सोने की तस्करी करना स्वीकार किया। सोना देने वाले व्यक्ति ने ही यात्री का टिकट करवाया था। कस्टम विभाग की टीम यात्री से पूछताछ करके पता लगाने का प्रयास कर रही है कि तस्करी का सोना कहां पर पहुंचाया जाना था और सोना तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं। कस्टम विभाग की टीम ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत सोना जब्त कर यात्री को गिरफ्तार किया है।