रेल यात्री ध्यान दें! लखनऊ होकर चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन 1 अगस्त को निरस्त

उत्तर रेलवे प्रशासन के अनुसार, पूर्वी तथा पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर (डीएफसी) को आपस में जोड़ने के लिए दादरी यार्ड में नाॅन-इंटरलाॅकिंग का कार्य किया जा रहा है।

90

पूर्वी तथा पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर (डीएफसी) को आपस में जोड़ने के लिए दादरी यार्ड में नाॅन-इंटरलाॅकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते लखनऊ होकर चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन 01 अगस्त को रद्द कर दी गई है। इसके अलावा 27 जुलाई से 02 अगस्त तक कई ट्रेनों को मार्ग में रोककर चलाया जाएगा। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

टाइम टेबल
उत्तर रेलवे प्रशासन के अनुसार, पूर्वी तथा पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर (डीएफसी) को आपस में जोड़ने के लिए दादरी यार्ड में नाॅन-इंटरलाॅकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते लखनऊ होकर चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन 01 अगस्त को रद्द कर दी गई है। लखनऊ से नई दिल्ली के बीच अप-डाउन में चलने वाली गोमती एक्सप्रेस (12419/12420), नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन (02570) 02 अगस्त को निरस्त कर दी गई है। 27 तथा 30 जुलाई को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12419 लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस को मार्ग में 40 तथा 15-15 मिनट रोककर चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें – मुंबईः लगातार दूसरे दिन हार्बर लाइन रेलवे सेवा बाधित, ये है कारण

इसी तरह से 02 अगस्त को 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को मार्ग में 25 तथा 45 मिनट रोककर चलाया जाएगा। दो अगस्त को चलने वाली नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस,नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस, नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस और आनंद विहार टर्मिनस-संतरागाछी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 75 मिनट की देरी से चलेगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.