बिहार के दो जिलों के स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टीः हरकत में सरकार, दिया ये आदेश

बिहार में पीएफआई की आतंकी ट्रेनिंग के खुलासे के बाद अब यहां के स्कूलों में मनमानी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

86

बिहार के मुस्लिम बहुल जिला किशनगंज और कटिहार के कुछ सरकारी स्कूलों में साप्ताहिक छुट्टी 24 जुलाई के स्थान पर 22 जुलाई शुक्रवार दिए जाने का खुलासा होने के बाद राज्य सरकार हरकत में आ गई है। शिक्षामंत्री विजय कुमार चौधरी ने जांच के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि किशनगंज के 37 और कटिहार जिले के 21 सरकारी विद्यालय 24 जुलाई की जगह 22 जुलाई को बंद रहते हैं।

ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र: प्लास्टिक कोटेड वाले उत्पादों पर प्रतिबंध

जांच के आदेश 
सरकार ने बिना किसी आधिकारिक अनुमति के ऐसा करने पर जांच के आदेश दिए हैं। किशनगंज-कटिहार के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) से रिपोर्ट मांगी गई है। शिक्षा मंत्री चौधरी का कहना है कि रिपोर्ट आने पर समुचित कार्रवाई होगी। स्कूल सरकार के नियमों का पालन करने के लिए बाध्य हैं।

किशनगंज जिले में इन स्कूलों में होती है 22 जुलाई को छुट्टी

मध्य विद्यालय लाइन उर्दू

उमवि लाइन करबला

उमवि महेशबंधना

उमवि हालामाला

उमवि मोतीहारा पश्चिम

प्रावि अंधाकोल आदिवासी टोला

मवि छत्तरगाछ

मवि सोहागीडांगी

उमवि बोचनई

आजाद नगर गोआबाड़ी प्रावि.

प्रा.वि.महाटगछ

उ.म.वि.कालासिंधिया

उमवि बेलपोखर

उमवि.देहलबाडी

उम.वि मिलिकबरती

उम.वि बगलबाड़ी – 1 4 6

उमवि बगलबाड़ी

उ.मवि बिशानी

उमवि फुलहारा

उमवि बक्सा

उमवि रमनियापोखर

उमवि चनामना

प्रावि डोहर मलानी

उम वि टंगटंगी

उमवि पटेश्वरी

उमवि गुलशनभीठा

उमवि टेना

प्रावि शाहनगरा

उमवि चुनामारी

उमवि हसनडुमरिया

उमवि डेगा

उमवि हाटगाछी महुआ

प्रावि नककली हाट

प्रावि वूठीमारी नया प्रावि मंसूरा

प्रा वि रसूलगंज, और उमवि नेहालभाग सोन्था

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.