अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कार्त-ए-परवान गुरुद्वारे के दरवाजे पर जबर्दस्त बम विस्फोट हुआ है। बम विस्फोट से गुरुद्वारे के आसपास कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। पिछले महीने भी इस गुरुद्वारे में हुए भीषण विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गयी थी। यह धमाका गुरुद्वारें के हाकिम की दुकान में होने की सूचना मिली है।
बढ़े सिखों पर हमले
अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद से लगातार अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं। वहां सिख समुदाय पर भी बार-बार हमले हो रहे हैं। पिछले महीने 18 जून को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के कार्त- ए- परवान गुरुद्वारे पर एक साथ कई बम धमाके किये गए थे। आतंकियों के इस हमले में दो लोगों की मौत हो गयी थी। इसके बाद भारत ने अफगानिस्तान में फंसे सिखों के लिए वीसा जारी करने की बात कही थी। भारी संख्या में सिख वापस आए भी थे। इसके बावजूद कुछ सिख अभी गुरुद्वारे के आसपास दुकानें चला रहे हैं और वे अफगानिस्तान नहीं छोड़ना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें – ईडी के अधिकार और पीएमएलए एक्ट पर सर्वोच्च मुहर, विरोध में दायर याचिका खारिज
Sikhs in Kabul again under attack. Bomb explosion at shop of Sikh hakim near Gurdwara Karte Parwan. Not even 50 days hv passed when Gurudwara Sahib was attacked. We condemn these attacks on Sikhs & urge @MEAIndia to intervene & address issue of safety of Sikhs in Afghanistan pic.twitter.com/wjAaxVWz4W
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) July 27, 2022
सिखों को भगाने का प्रयास
बुधवार को गुरुद्वारे पर दोबारा हुए हमले को आतंकियों द्वारा वहां बचे सिखों पर दबाव बनाने की कोशिश करार दिया जा रहा है। बुधवार को गुरुद्वारे के दरवाजे के पास स्थित दुकानों के बाहर बम विस्फोट किया गया। इससे कई दुकानें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। 18 जून को हुए बम विस्फोट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट खोरासन ने ली थी। इसके पहले तालिबान आतंकी और अन्य आतंकी संगठनों ने अल्पसंख्यकों को चेतावनी जारी की थी। जिसमें कहा गया था कि, सिख और हिंदू समुदाय के लोग अफगानिस्तान छोड़ दें या फिर वे इस्लाम स्वीकार कर लें।
वीडियो जारी
एक दुकानदार ने विस्फोट से क्षतिग्रस्त दुकान का वीडियो भी जारी किया है। उक्त दुकानदार ने अपनी दुकान में टाइम बम रखे जाने का दावा किया है। कई अन्य दुकानों पर भी विस्फोट का असर देखा गया है। अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। मामले की पड़ताल की जा रही है।