शिवसेना कार्याध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आगाह किया है कि आनेवाले समय में शिवसेना का बागी समूह प्रधानमंत्री पद की मांग करने से नहीं हिचकिचाएगा। इसलिए भाजपा को समय रहते सावधान रहना चाहिए।
उद्धव ठाकरे ने बुधवार को अपने जन्मदिन पर कहा कि इससे पहले बागी समूह भाजपा की शिकायत कर रहा था। जब राज्य में शिवसेना तथा भाजपा गठबंधन की सरकार थी, उस समय यही बागी विधायक हमेशा भाजपा नेताओं की शिकायत करते थे। इन विधायकों का कहना था कि उनके विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता काम करने नहीं दे रहे हैं। इसके बाद जब कांग्रेस-राकांपा के साथ मिलकर महाविकास आघाड़ी सरकार बनी और ढाई साल पूरे होने के बाद इन्हीं विधायकों ने फिर से वही राग अलापना शुरू कर दिया।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि बागी विधायकों की इच्छा कभी पूरी नहीं हो सकती है। सब कुछ मिलने के बाद इन सभी की इच्छा यह भी मेरा वह भी मेरा तक बढ़ गई है। इतना ही नहीं यह सब लोग अब शिवसेना प्रमुख पद का सपना देखने लगे हैं। कल यह लोग प्रधानमंत्री से अपनी तुलना करेंगे और कहेंगे, हमें प्रधानमंत्री पद चाहिए। इसलिए भाजपा को सावधान रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें – असम के मुसलमान कानून नहीं मानते, अपनी ही बेटियों के साथ कर रहे अन्याय
उद्धव ठाकरे ने कहा कि एकनाथ शिंदे से पूछा गया था कि वह मुख्यमंत्री बनना चाहते है, इस पर उन्होंने नहीं कहा था। बाद में उन्होंने गलत तरीके से राज्य में सरकार बनाया है। यह सब पहले हो सकता था,उन्हें सिर्फ मुख्यमंत्री पद के लिए इतना बड़ा निर्णय लेने की जरूरत नहीं थी।
Join Our WhatsApp Community