दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में 28 जुलाई को जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की ओर से दाखिल चार्जशीट पर सुनवाई करेगा। 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी में धार्मिक जुलूस निकालने के दौरान हिंसा हुई थी।
दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में 37 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें से दो नाबालिग हैं। दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद अंसार और तबरेज अंसारी को मुख्य साजिशकर्ता बताया है। दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 34, 186, 333, 332, 323,436, 147,148,149 और 427 के अलावा आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं।
दिल्ली पुलिस को लगाई थी फटकार
बता दें कि मई में आठ आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने जहांगीरपुरी में अवैध जुलूस नहीं रोकने पर दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई थी। एडिशनल सेशंस जज गगनदीप सिंह ने कहा कि पहली नजर में ये दिल्ली पुलिस की विफलता को दर्शाता है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को जांच करके दोषी अधिकारियों की जवाबदेही तय करने को भी कहा था।