प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में तृणमूल विधायक माणिक भट्टाचार्य को 14 घंटे तक पूछताछ के बाद फिर तलब किया है। 27 जुलाई को करीब 14 घंटे की पूछताछ के बाद वह रात 12:30 बजे ईडी के सीजीओ कंप्लेक्स स्थित दफ्तर से वह बाहर निकले थे। इसके बाद 28 जुलाई तड़के उन्हें एक बार फिर नोटिस थमा दिया गया है।
टीईटी भ्रष्टाचार मामले में आरोपित राज्य प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य के घर 29 जुलाई को ही प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने 17 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया था। अब उन्हें 29 जुलाई को फिर से साल्ट लेक सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। खबर है कि वह जांच में सहयोग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – श्रीलंका की राह पर पाकिस्तान! मात्र ‘इतना’ करोड़ बचा है विदेशी मुद्रा भंडार
की गई पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक पिछले दिन माणिक भट्टाचार्य से पूछताछ की गई और उन्हें कई जानकारियां मिलीं लेकिन उन्होंने सभी सवालों के जवाब नहीं दिए। इसके अलावा, प्रवर्तन निदेशालय के जासूसों द्वारा माणिक भट्टाचार्य के घर से कई दस्तावेज जब्त किए गए।