उत्तर रेलवे प्रशासन 03 अगस्त से लखनऊ-अयोध्या कैंट अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (04248) और 02 अगस्त से लखनऊ-प्रयागराज अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (04256) के संचालन का निर्णय लिया है। इससे दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। फिलहाल इन ट्रेनों का संचालन अभी बंद है।
रेलवे बोर्ड ने कोविड काल से बंद पैसेंजर ट्रेनों को बहाल करने की मंजूरी दे दी है। इसी क्रम में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने दो अनारक्षित ट्रेनों को गुरुवार को बहाल करने का आदेश जारी कर दिया है। इसमें लखनऊ से अयोध्या और प्रयागराज के बीच चलने वाली एक-एक ट्रेन शामिल है। इन ट्रेनों में यात्री बिना आरक्षण कराए सफर कर सकेंगे।
उत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि लखनऊ-अयोध्या कैंट अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (04248) का संचालन 03 अगस्त से प्रतिदिन किया जाएगा। यह अनारक्षित ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन से तड़के सुबह 04:30 बजे चलकर 08:55 बजे अयोध्या कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में अयोध्या कैंट-लखनऊ अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (04247) का संचालन अयोध्या कैंट स्टेशन से भी 03 अगस्त से प्रतिदिन किया जाएगा। यह ट्रेन अपराह्न 04 बजे छूटकर शाम 07:20 चारबाग आएगी। ट्रेन में सात सामान्य श्रेणी और दो एसएलआर के कोच लगेंगे।
ये भी पढ़ें – मुख्यमंत्री का ‘मनोहर’ मिलन
उन्होंने बताया कि इसी तरह से लखनऊ-प्रयागराज संगम अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (04256) का संचालन 02 अगस्त से प्रतिदिन किया जाएगा। यह अनारक्षित ट्रेन सुबह 05:25 बजे चारबाग स्टेशन से छूटकर दोपहर 01:25 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी। वापसी में प्रयागराज संगम-लखनऊ अनारक्षित ट्रेन (04255) का संचालन भी 02 अगस्त से प्रयागराज से प्रतिदिन किया जाएगा। यह अनारक्षित ट्रेन प्रयागराज से अपराह्न 02:55 बजे चलकर रात 12:30 बजे चारबाग स्टेशन पर आएगी। ट्रेन में सात सामान्य श्रेणी के और दो एसएलआर के कोच लगेंगे। इन ट्रेनों का संचालन शुरू होने से दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यात्री इन ट्रेनों का संचालन शुरू करने की मांग पहले से ही कर रहे थे।
Join Our WhatsApp Community