प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पुणे जिले के एक शैक्षणिक संस्थान में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच करने का निर्णय लिया है। ईडी की टीम ने गुरुवार को फर्जी शिक्षक भर्ती घोटाले का पर्दाफाश करने वाले पुणे जिला परिषद के विस्तार अधिकारी किसन भुजबल को समन जारी कर दो अगस्त को जांच के लिए उपलब्ध होने को कहा है।
किसन भुजबल ने बताया कि वे इस घोटाले की पूरी जानकारी देने के लिए दो अगस्त को ईडी दफ्तर में जाएंगे। उन्होंने, इस मामले की शिकायत की थी और 19 अक्टूबर 2019 को पुणे के बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। मामले में 28 लोगों पर कार्रवाई की गई। इनमें पुणे जिला परिषद के पूर्व शिक्षा अधिकारी मुश्ताक शेख, दत्तात्रेय शेंडकर, पुणे नगर निगम के पूर्व शिक्षा अधिकारी रामचंद्र जाधव, प्रशासनिक अधिकारी मीनाक्षी राउत, पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम के शिक्षा विभाग की तत्कालीन शिक्षा अधिकारी भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें – धन-धना-धन-धन के बाद ममता बनर्जी का एक्शन, पार्थ चटर्जी का मंत्री पद गुल
किसन भुजबल ने बताया कि इस मामले की जानकारी प्राप्त करने के लिए ईडी ने उन्हें समन जारी कर दो अगस्त को बुलाया है, वे ईडी दफ्तर में जाकर उनके पास की सारी जानकारी ईडी को देंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की ओर से किसन भुजबल को शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है। अब ईडी इस मामले की मनी लॉड्रिंग एंगल से पूछताछ करने वाला है।
Join Our WhatsApp Community