प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को अब आयु सीमा में छूट, इस राज्य से आई खबर

137

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोविड के कारण दो वर्षों तक नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो सकीं। इसलिए आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में ऐसे वंचित अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में दो वर्षो की छूट दी जाएगी। राज्य सरकार आमजन को सभी क्षेत्रों में सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। हाड़ौती के सर्वांगीण विकास के लिए घोषित परियोजनाओं से क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। राज्य सरकार ने कोरोना के दौरान भी विकास की गति को रूकने नहीं दिया। शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, सिंचाई, सड़क, नगरीय विकास व खेलकूद विकास के साथ समाज के सभी कमजोर तबकों को पेंशन, कर्मचारी वर्ग के लिए पुरानी पेंशन योजना जैसे अनेकों जन कल्याणकारी फैसले लिए गए।

मुख्यमंत्री गहलोत शनिवार को बूंदी जिले के हिण्डोली में लगभग 1132.83 करोड़ के विकास कार्यों के शिलान्यास समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने 974 करोड़ रुपए लागत की हिण्डोली-नैनवां चम्बल पेयजल परियोजना, इक्कीस करोड़ की लागत के नर्सिंग कॉलेज, 10.50 करोड़ की लागत के आईटीआई, 6.50 करोड़ की लागत के कृषि महाविद्यालय व 4.50 करोड़ की लागत के राजकीय महाविद्यालय का शिलान्यास किया। वहीं 117 करोड़ की तीन प्रमुख सड़कों का भी मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिण्डोली-नैनवां चम्बल पेयजल परियोजना से हिंडोली के 185 गांव और 198 ढाणियां तथा नैनवां शहर में 101 गांव और 89 ढाणियां को पेयजल उपलब्ध होगा। परियोजना के तहत 7 स्वच्छ जलाशय और पम्प हाउस, 70 उच्च जलाशय मुख्य स्वच्छ जल की करीब 575 किलोमीटर पाईप लाईन और मुख्य वितरण की करीब 742 किलोमीटर पाईप लाईन बिछाई जाएगी और 82 हजार से अधिक घरेलू कनेक्शन दिए जा सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य के 13 जिलों में सिंचाई व पेयजल जलापूर्ति के लिए ईआरसीपी बेहद महत्वपूर्ण है। हम लंबे समय से इसे राष्ट्रीय महत्त्व की परियोजना घोषित कराने की मांग कर रहे हैं जिस पर केन्द्र ने अभी तक कोई सकारात्मक फैसला नहीं किया है। गहलोत ने कहा कि वर्ष 2013 की केदारनाथ त्रासदी में जान गंवाने वाले एवं स्थायी रूप से लापता हुए राजस्थान के निवासियों के परिजनों को सम्बल देने के लिए अनुकंपा नियुक्ति देने की घोषणा की थी एवं कुछ लोगों को नियुक्ति दे दी गई थी, लेकिन सरकार बदलने के बाद इन नियुक्तियों को रद्द कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि केदारनाथ त्रासदी के पीड़ितो के पात्र परिजनों को पुनः अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बूंदी में नए मेडिकल कॉलेज के लिए 63 बीघा जमीन आवंटन के साथ 147 करोड़ से अधिक की राशि मंजूर की जा चुकी है। वहीं हिण्डोली कॉलेज के लिए 15 एकड़ भूमि के साथ 4.50 करोड़ का बजट उपलब्ध कराया गया है।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री डॉ. महेश जोशी ने कहा कि चम्बल पेयजल परियोजना से हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र में पेयजल समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित हो गया है। प्रदेश की विषम परिस्थितियों के बावजूद राज्य सरकार जल जीवन मिशन के कार्यों को पूर्ण करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से प्रदेश के हर गरीब को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही है। सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा कि राज्य सरकार कृषि, चिकित्सा, स्वास्थ्य और सड़क विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही है। इन कार्यों से आमजन को राहत मिल रही है।

यह भी पढ़ें – मप्रः स्थानीय निकायों में भाजपा का परचम, कांग्रेस सिमटी

खेल एवं युवा मामलात तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि हिण्डोली-नैनवां विधानसभा क्षेत्र में 1133 करोड़ के कार्यों की एक साथ सौगात से इलाके में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों और पेयजल की तस्वीर बदल जाएगी। इस अवसर पर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव, पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा, आरटीडीसी चेयरमेन धर्मेद्र राठौड़, जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व बड़ी संख्या में जन समूह उपस्थित था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.