हरियाण के गुरुग्राम में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। ये कार्रवाई दिल्ली पुलिस द्वारा की गई है। इसमें 11 करोड़ रुपए की कीमत का गांजा पुलिस ने बरामद किया है।
दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि मादक पदार्थों से लदा एक ट्रक आ रहा है। जिसके बाद गुरुग्राम के सेक्टर 10 की क्राइम यूनिट ने कॉटन सीड ले जा रही एक ट्रक को रोका। यह कार्रवाई कुंडली-मानेसर-पलवल हाइवे पर की गई थी। ट्रक की तलाशी में बड़ी मात्रा में गांजा मिला। जिसके बाद ट्रक के चालक भूपेंद्र सिंह और खलासी एमजी सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें – श्मशान के घातियों पर अब ऐसे वज्रपात!
#HaryanaPolice has seized over 22.33 quintals of #ganja in #Gurugram district which was being illegally transported in a truck from Odisha to Haryana, hidden in between cotton-seed bags.
…@nsvirk @cmohry @gurgaonpolice pic.twitter.com/OjnWge5acZ— Haryana Police (@police_haryana) January 4, 2021
चारे में नशे की बोरी
पुलिस द्वारा रोकी गई ट्रक में कॉटन सीड लदी हुई थी। इस कॉटन सीड का उपयोग जानवरों के चारे के रूप में किया जाता है। जब पुलिस ने जांच की तो कॉटन सीड की 380 बोरियों के बीच 70 बोरियां गांजे की छुपाकर रखी गई थीं। दिल्ली पुलिस के अनुसार दो सालों में ये सबसे बड़ी बरामदगी है। बरामद गांजे की कीमत 11 करोड़ रुपए के लगभग है।
ये भी पढ़ें – अब बर्ड फ्लू से यहां एलर्ट मोड पर सरकार!
लाखों में हुई थी पहुंचाने की डील
यह नशीला पदार्थ उड़ीसा हरियाणा लाया जा रहा था। इसके लिए ट्रक चालको को 4 लाख रुपए दिये गए थे। हरियाणा से इसे अन्य राज्यों में वितरित किया जाना था।
Join Our WhatsApp Community